डीएम ने बाढ़ क्षेत्र हरचन्दपुर-महराजगंज का किया निरीक्षण

337

नदियों के बढ़ते जल स्तर पर कड़ी नजर रखें अधिकारी: खत्री

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बरसात को देखते हुए शहर के हरचन्दपुर से महराजगंज जाने वाली सडक़ पर जल भराव तथा कठवारा पुल, डिडौली पुल, शेखन का पुरवा आदि स्थानों औचक निरीक्षण कर जल भराव आदि का निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत व नगर पालिका के अलावां एसडीएम को निर्देश दिये कि वे बरसात को देखते हुए जलभराव, जल जमाव आदि के प्रति सर्तक व सवेदशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दें।
महराजगंज व सदर के एसडीएम को निर्देश दिये कि जलभराव पर नजर रखे इसके अलावा बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रखें साथ ही क्षेत्रवासियों से कहें कि अनावश्यक रूप से जलभराव पानी, तालाब आदि के पास शेष दूर रहें। उन्होंने श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा बरसात आदि को देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के उद्देश्य से क्षेत्र के मन्दिर व मठ आदि से सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि मन्दिर मठ आदि एवं घाटों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहें। सई नदी के किनारे मेला आदि जगहों व भीड़ वाले इलाको में लाइट की व्यवस्था के साथ ही खाद्य पदार्थों केरासीन, मौमबत्ती, माचिस, आटा, चावल, जीवन रक्षक दवाएं सांप काटने का इन्जेक्शन आदि सहित एम्बुलेन्स गोताखोर पुरी तरह से सक्रिय रहें। साथ ही पूरी व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। नदी के पानी के बहाव को भी निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ़ चौकिया भी एलट रहे कितनी नाव है इसकी भी पूरी सूची रहे। पीने के पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका जहां-जहां गड्ढ़े है उनमें पानी भरा है उन गड्ढों को भरवा दें पशु चिकित्साधिकारी पशुओं के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखे करें। इस मौके पर राजस्व के अधिकारियों, ईओ, एसडीएम, तहसीलदार व एडीआईओ सूचना इंजेश आदि उपस्थित रहे।

Previous articleपरम्परागत ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
Next article17 अगस्त तक जनपद न्यायालय में करें आवेदन