डीएम ने रोका कुष्ठ निवारण अधिकारी का वेतन

163

स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलक्टर संजय खत्री को खराब मिली प्रगति

रायबरेली। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बचत भवन सभागार में आयोजित
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सीएमओ,
सीएमएस सहित सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि अधिक सक्रिय रहकर बच्चों के
रजिस्टे्रशन, जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान, आशाओं
सहित सम्बन्धित का लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि न्यू बोर्न बर्थबेट में बच्चों का शत-प्रतिशत व सही
निरीक्षण हो, जिनका वजन कम होता है उस पर नियमानुसार कार्यवाही करने के
साथ ही समय-समय पर समीक्षा भी की जाये। एएनसीयू की समीक्षा करते हुये कहा
न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती बच्चों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये
कि एनबीएसयू जो चालू नहीं है उन्हें एक सप्ताह के भीतर अवश्य चालू कर
सक्रिय करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बेस लाइन एसेटमेन्ट के तहत लेवर रूमों
पर विशेष ध्यान दे तथा कमियों को सीएमओ दुरूस्त कराये। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त बजट के सापेक्ष जिन मदों पर खर्च
करना है उसे नियमानुसार खर्च करा सुनिश्चित करें। कुष्ठ निवारण योजना के
तहत लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर कुष्ठ निवारण अधिकारी का वेतन
रोकने के निर्देश दिये तथा अन्धता निवारण में मिली धनराशि के नियामानुसार
खर्च करने को भी कहा। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रोग्राम के तहत
होर्डिंग्स, पम्पलेट आदि के माध्यम से जागरूकता के साथ ही राष्ट्रीय शहरी
हेल्थ मिशन पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हरचंदपुर
सलोन, सरेनी, शिवगढ, खीरों, लालगंज, बछरावां आदि एमओआईसी की नेशनल
प्रोग्राम में प्रगति कम पाये जाने पर सीएमओ को निर्देश दिये कि वे
सम्बन्धित एमओआईसी को नोटिस दें। इसके अलावां डयूलिस्ट पूरी तरह से अपडेट
करें। डयूलिस्ट के अनुसार एएनएम से टीकाकरण युद्ध स्तर पर कराये।  बैठक
में अन्य बिन्दओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कल 25 अगस्त
को लगने वाले सुपोषण मेला में अधिक से अधिक भागीदारी करने के निर्देश
दिए। इस मौके पर सीएमओ डा. डीके सिंह, सीएमएस एनपी सिंह, एडी सूचना
प्रमोद कुमार सहित एमओआईसी, डीपीओ आदि भी उपस्थित रहे।

Previous articleसुपोषण स्वास्थ्य मेला 25 को
Next articleकलाई में राखी सजते ही बहनों की याद में नम हुई आंखें