रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने कलेक्टे्रट के बचत भवन के सभागार कक्ष में संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निधि द्वारा विकास वे निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा करें। निर्माण व विकास कार्यों में गुणवत्ता व मानक से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा न ही कार्यों के क्रियान्वयन में शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिये है कि जो आधे-अधूरे कार्य हैं। उन्हें शीघ्र पूरा करने के साथ ही जो कार्य अभी आरम्भ नहीं किये गये है। उन्हें तत्काल शुरू कराये। उन्होंने कहा जिन कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा
उत्पन्न हो रही है। उसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर पूरा करें या पैसा समर्पित करें और जो भी कार्य कराये जाये उसमें सांसद का नाम लिखाया जाये जिसके लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण को निर्देश किया कि पांच दिन के अन्दर कराये गये कार्यो पर का अंकन करते हुए सांसद की श्लिापट लगाये जाने की कार्यवाही की जाये। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियत्रण के पांच कार्यों के शुरू न होने के कारण उनका पैसा समर्पित करें। शेष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यों को युद्ध स्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराये। बैठक में कई स्वीकृत कार्यों व उनकी प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रतिनिधि प्रभारी डा. सुनील कुमार श्रीवास्तव, पीडी प्रेमचन्द्र पटेल, आरईएस, जल निगम, डूडा, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, नेडा एग्रो आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे।