तनवी डोगरा ने खुद को विकसित हो रही अभिनेत्री बताया

482
Tanvi Dogra

तनवी डोगरा का कहना है कि जीजी मां कार्यक्रम में कई किरदार निभाने के बाद उन्हें लगता है कि वह एक अभिनेत्री के तौर पर आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम में फाल्गुनी का किरदार निभा रही तनवी एक हरियाणवी महिला के रूप में दिखाई दीं, वह एक बच्चे का किरदार निभा चुकी हैं और भेष बदलने वाले पुरुष के रूप में दिखाई दी हैं। उनका लुक बदल रहा है इसी के साथ उनके उच्चारण में भी बदलाव होता है।वह जल्द ही देवी दुर्गा के एक अवतार के रूप में दिखाई देंगी। तनवी ने एक बयान में कहा, अपने किरदार से बाहर निकलकर एक नए किरदार को निभाना काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन एक उभरती हुई अभिनेत्री के रूप में मैं एक शो में इतने सारे किरदार निभाने पर खुद को भाग्यशाली मानती हूं। उन्होंने कहा, मैं उस वक्त खुद को एक विकसित हो रही अभिनेत्री पाती हूं जब मैं एक किरदार में कई तरह की चीजें करती हूं।

Previous articleऐक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं यामी गौतम
Next articleAsian Games 2018: सुधा सिंह ने 3,000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर जीत कर रायबरेली का नाम रौशन किया