महराजगंज रायबरेली
तहसील प्रशासन के आदेश के बावजूद चारागाह पर अवैध कब्जेदारो द्वारा लगाई गयी फसल काटने वालो पर आखिरकार प्रशाशन को मुकदमा लिखवाना पड़ा, लेखपाल की तहरीर पर चार अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है
बताते चले कि पुरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में चरागाह की भूमि गाटा संख्या 5124 के 2. 858 हेo पर अवैध कब्जेदारों द्वारा धान की फसल लगाकर अवैध कब्ज़ा कर रखा था जिसपर तहसील प्रशाशन ने कब्जेदारों को फसल ना काटने को लेकर नोटिस जारी की गयी थी, नोटिस जारी होने के बावजूद निडर अवैध कब्जेदारों ने धान की फसल काट ली, मिडिया द्वारा जब मामले को प्रकाश में लाया गया तो एक बार फिर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल विपिन मौर्य ने कब्जेदारों सेनपुर निवासी मैकू पुत्र राम लौटन, बैजनाथ पुत्र शिवराम, गया प्रसाद पुत्र शिवराम व राजरानी पत्नी राम सुमिरन के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है, कोतवाल श्रीराम ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर चार अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट