…ताजमहल हो जाती हूँ

220

साथ तुम्हारे जब होती हूँ गीत, गजल हो जाती हूँ
जब तुम सुंदर कह देते हो ताजमहल हो जाती हूँ

फूल के जैसा है तन मेरा तुम बिल्कुल ‘चंदन’ से हो
कुंज गलिन सी मैं हूँ पावन तुम भी तो मधुबन से हो
शिव बनकर जब छू लेते हो गंगाजल हो जाती हूँ
जब तुम सुंदर कह देते हो ताजमहल हो जाती हूँ

हृदयपत्र पर ढ़ाई आखर लिखकर पूर्ण विराम किया
सौंप के अपना जीवन तुझको सबकुछ तेरे नाम किया
मानसरोवर सी आँखों में नीलकमल हो जाती हूँ
जब तुम सुंदर कह देते हो ताजमहल हो जाती हूँ
प्रियंका राय ॐनंदिनी

(साभार-फेसबुक वाॅल से)

Previous articleतेल की कीमतों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपये प्रति लीटर के पार
Next articleसारा उपवन हो गया मौन