ऊंचाहार (रायबरेली)। तेज रफ्तार ट्रक बन रहे हैं मौत के सौदागर लगातार तेज रफ्तार ट्रकों से हो रही हैं। ऊँचाहार क्षेत्र में बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं तेज रफ्तार ट्रक ने छीन ली कई लोगों की जिंदगियां। आज फिर तेज रफ्तार की कहर का शिकार बना बुजुर्ग बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक दूर तक घसीटते हुए ले गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप का है जहां बभनपुर पोस्ट एनटीपीसी निवासी हीरालाल मौर्य 60 पुत्र काशी प्रसाद गुरुवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे बाइक से किसी काम से ऊँचाहार गए थे और वह अपने घर लौट रहे थे और जैसे ही वह रेलवे स्टेशन रोड की तरफ मुड़े तभी पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक अधेड़ को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे हीरालाल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया । आनन-फानन राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी इसी वजह से यह दुर्घटना घटी अगर ट्रक चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतता तो यह दुर्घटना रोकी जा सकती थी, मगर ट्रक चालकों को किसी की भी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है। मृतक हीरालाल मौर्य के गांव वालों ने बताया कि वह बहुत ही सीधा साधा आदमी था और वह सादे बाजार अरखा के पास बने सोलर प्लांट में चौकीदारी करता था और साथ ही घर पर खेती-किसानी करके किसी तरह जीवन यापन करते थे मृतक हीरालाल का एक बेटा है जिसका नाम अजय है। वह भी घर में ही रहकर खेती किसानी करते हैं उधर मौत की खबर सुनकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हैं।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट