दंबगों ने लगाई गरीब के छप्पर में आग

89

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे मुस्तफाबाद मजरे बलहनी निवासी रेखदेवी पत्नी राम सजीवन ने गाँव के ही छह लोगों के विरूद्ध कोतवाली मे शिकायती पत्र देते हुये यह आरोप लगाया है कि बीते 16 सितंबर को गांव के ही आधा दर्जन दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थनी को मारापीटा और बीती रात छप्पर मे आग लगा दिया। दरवाजे के सामने रखे छप्पर मे आग लगा हुआ देखकर गृहस्वामी रोने चिल्लाने लगे। गृहस्वामियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे। करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया है कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleनिफ्ट में ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का शुभाारंभ
Next articleसर्पदंश से किशोरी की मौत