महराजगंज (रायबरेली)। दबंगों की दबंगई के चलते पीड़ित परिवार को न्याय नही मिल पा रहा है पीड़ित के साथ मारपीट व उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने वाले गिरफ्तारी न होने से मनबढ़ हो पीड़ित परिवार को धमका रहे तो वहीं पुलिस भी पीड़ित को ही दबाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक सहित महिला आयोग को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे मेहरबान मजरे नेरथुआ का है। गांव के राम करन ने बताया कि 6 दिसंबर को राजस्व टीम चकमार्ग की पैमाइश करने गयी थी जिसमे उनका पुत्र शैलेंद्र दीक्षित भी मौजूद था इसी बात को लेकर विपक्षी राम शंकर शुक्ल व उनके परिवार के धीरेंद्र , आनन्द , करूणेश , दुर्गेश , पुनीत अपने साथियों के साथ पहुंचकर मारने पीटने लगे बीच बचाव करने पहुची उसकी पुत्री भी वहाँ पहुची तो उसे भी मारा , जैसे तैसे दोनो भागकर घर में घुस गए तो घर में घुसकर करूणेश व आनन्द ने मारपीट करते हुए पुत्री के साथ छेड़खानी कतरे हुए कपड़े फाड़ दिया और घर में रखा चैन पायल व अंगूठी भी उठा लें गए। पीड़ित के काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मुकदमा लिख अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद से ही वह लोग आए दिन धमकी दें रहे है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। यही नही पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए रामकरन ने बताया की गुमावा चौकी इंचार्ज इंशान खान भी उसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है मुकदमा वापस ना लेने पर पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दें रहे है। पीड़ित नर पुलिस महानिरीक्षक सहित महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग में शिकायत करते हुए न्याय और रक्षा की गुहार लगाई है ।
अशोक यादव रिपोर्ट