दिलदार अध्यक्ष और सुमित बने मिश्रा गुट की नगर इकाई के युवा महामंत्री

322
  • राजनीति की प्राथमिक पाठशाला है युवा इकाई: आषीष द्विवेदी
    रायबरेली। उप्र उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए नगर युवा इकाई की घोषणा की गयी। शहर के मालिकमऊ रोड स्थित बाजपाई धर्मशाला में युवा कार्यकारिणी की आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने नगर युवा अध्यक्ष पद पर दिलदार राईनी और युवा महामंत्री पद पर सुमित चैबे को मनोनीत करने की घोषणा की। व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी ने कहा कि राजनीति की प्राथमिक पाठशाला युवा इकाई ही है जिसमे मांझकर भविष्य का नेता तैयार किया जाता है। नगर युवा अध्यक्ष व महामंत्री के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अभिनव श्रीवास्तव, विजय सोनकर सचिव पद पर मोहम्मद इरफान, रूपेश श्रीवास्तव, अकमल राईनी व संगठन सचिव पद पर मोहम्मद शादाब, रिंकू व मोहम्मद सलमान के मनोनयन की घोषणा जिलाध्यक्ष द्वारा की गयी। साथ ही इकाई में अन्य युवा साथियों को स्थान प्रदान कर विस्तार करने के निर्देश नवमनोनीत युवा अध्यक्ष महामंत्री को दिए। युवा अध्यक्ष दिलदार राईनी और महामंत्री सुमित चैबे ने संगठन के प्रति निष्ठा के साथ व्यापारी एवं सामाजिक हित में कार्य करने की शपथ ली। साथ ही कहा कि मिश्रा गुट व्यापार मंडल की निर्विवाद एवं स्वच्छ छवि का संगठन है। नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत जिला युवा प्रभारी अमनदीप सिंह बग्गा, जिला युवा अध्यक्ष राजकुमार आर्या ने माला पहनाकर किया। इस अवसर पर मंडल के विधिक सलाहकार शम्भूरतन बाजपेयी, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, जिला महामंत्री जीतेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, नगर दोस्त मोहम्म्द के साथ ही नवमनोनीत युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleअदिति सिंह ने नहर सफाई के लिए दिए 25 हजार
Next articleसबसे दोस्ती, अपने हित