दिव्यांग बच्चों ने शहीदों को अर्पित किया श्रद्धासुमन

77

रायबरेली : मुंशीगंज गोलीकांड में शहीद हुए किसानों की याद में मुशीगंज शहीद स्मारक में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अमर शहीदों को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
दृष्टिहीन छात्र शबाब अली व प्रान्सी बाजपेई ने देशगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक बृजेश यादव , अभय प्रकाश श्रीवास्तव , अजय कुमार, भूपेंद्र , शैलेश मौर्य, जया शुक्ला, मधु सिंह, जितेंद्र, अनुज शुक्ला आदि ने समेकित शिक्षा की स्टाल लगाकर समेकित शिक्षा व दिव्यांग जनों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और उनके इन प्रशिक्षकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचुनौतियों पर कितना खरा उतरेंगे नवांगत थानेदार नसीराबाद ?
Next articleहरे पेड़ों की कटाई चल रही धड़ल्ले से वन विभाग की मिलीभगत से ठेकेदारों के हौसले बुलंद