ऊंचाहार रायबरेली
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले सभी गांव मोहल्ले को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया जा रहा है दरअसल ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुर की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आरती मौर्या द्वारा ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले सभी गांव मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है साथ ही मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है व सफाई कर्मियों से नालियों की सफाई भी कराई जा रही है वहीं बातचीत के दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आरती मौर्या ने कहा कि लगातार गांव को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है बताते चलें कि इस बार के पंचायत चुनाव में आरती मौर्या ने 211 मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी प्रधान पति विक्रम मौर्य भी लगातार ग्राम सभा के लोगों के घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के बारे में जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं।
मनोज मौर्य रिपोर्ट