धुंआ फ़िल्म में जिले का गौरव बढ़ाएंगे ‘गौरव’

651

धुआ फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ लॉन्च काफी दिनों से चर्चित फिल्म दुआ को लेकर दर्शकों में बड़ी उत्सुकता थी आज दशकों का इंतजार खत्म हुआ और धुआं फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया यह फिल्म रुद्रांश एंटरटेनमेंट बनाया जा रहा है रुद्रांश एंटरटेनमेंट रवि सुधा जी का है किसान की समस्या पर आधारित है फिल्म के प्रड्यूसर कनक चौधरी और रवि चौधरी ने बताया कि यह फिल्म किसानों के लिए किसान किस किस परिस्थितियों में जीता है इस फिल्म की स्टार कास्ट रवि सुधा चौधरी ,आंचल पांडे, गौरव कुमार, मनोज बक्शी जयशंकर, शालू सिंह ,शिवा शुक्ला ,रतन राठौर ,आदि है इस फिल्म के डायरेक्टर मोबीन वारसी और प्रड्यूसर कनक चौधरी कैमरामैन हरिशंकर म्यूजिक डायरेक्टर निहाल आपको बताते चले फ़िल्म के स्टार कास्ट गौरव कुमार

मूलतः रायबरेली के निवासी है और अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है उन्होंने कँचन टुडे की टीम के साथ खास बातचीत में बताइस की अगली उनकी जो भी फ़िल्म होगी वो रायबरेली में लांच होगी।

फिलहाल गौरव के परिवार व उनके साथियों ने उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडलमऊ लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleएसडीओ के निर्देशन में चला चेकिंग अभियान, 25 लोगों का कटा बिजली कनेक्शन