नदी में डूबने से दो की मौत, तीसरा गंभीर

125

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामदीन मजरे बहरामपुर गांव स्थित लोन नदी में नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक का गंभीर दशा में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पूरे रामदीन गांव निवासी विमल (11), अमन (13) पुत्र इंद्र्रकुमार सिंह अपने साथी विनीत व नागेंद्र पुत्रगण अशोक कुमार के साथ लोन नदी में नहा रहे थे इसी बीच वे अचानक गहरे पानी में चले गये। उनके चीखने की आवाजे सुनकर बाहर खड़े नागेंद्र ने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने काफी मशक्कत के बाद विमल, अमन व विनीत को बाहर निकाला। लेकिन तब तक अमन व विमल उर्फ भोला की मौत हो गई। जबकि विनीत का सीएचसी में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Previous articleप्रेमी के साथ मिलकर की थी पत्नी ने पति हत्या
Next articleक्या आप जानते हैं आपके एटीएम कार्ड की कैश विड्रॉल लिमिट ?