रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबन्ध समिति व विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा. अमरनाथ राय सहित प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्यालय का पठन-पाठन अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए धन की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आयेगी। इसके लिए सम्बन्धित को चर्चा के उपरान्त कार्यवृति के अनुरूप कार्य कराया जायेगा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। विद्यालय के प्रचार्या अमरनाथ राय ने सलाहकार बैठक में डीएम को बताया कि वर्ष 2017-18 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का अच्छा प्रतिशत रहा है, जिसमें कक्षा 10 में 100 प्रतिशत और कक्षा 12 में 95.6 प्रतिशत रहा। विद्यालय में एनसीसी की जूनियर बटालियन संचालित है। जिसमें एएनओ की देख-रेख में प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, खेलकूद में प्रदर्शन अच्छा रहा है। डीएम ने विद्यालय के अध्यापकों द्वारा पठन-पाठन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और आये हुए अभिभावकों से शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैठक करके शेष कार्यों के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें जिससे कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर आरसीएस इण्टर कालेज के प्रचार्या डा. वीके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार व बड़े लाल, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।