नशे के खात्मे को कदमताल, कोतवाल ने लगाई चौपाल

362

रणगांव में स्मैक-गांजे के कारोबार बंद कराने संजय मौर्य ने की नई पहल

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में स्मैक व गांजे की बिक्री के लिये प्रसिद्ध रणगांव में नवागत कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने चौपाल लगाकर लोगों को नशे के सेवन व कारोबार से दूर रहने की शपथ दिलाई। कोतवाल की इस पहल की बुद्धि जीवियों ने भूरि-भूरि प्रसंशा की है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में रणगांव स्मैक व गांजे की ब्रिकी के लिये सबसे अधिक प्रसिद्ध गांव माना जाता है। यहां के सम्पर्क में आने से अब तक सैकड़ों युवा अपने जीवन को बर्बाद कर चुके हैं। दिनों दिन नशे का कारोबार बढऩे से इससे पीडि़त युवाओं की तादात भी बढ़ती जाती है। इससे पूर्व एसपी राजेश पांडेय ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों से इस धंधे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद इस गांव में यह धंधा फलने-फूलने लगा और युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। नवागत कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के लोगो की शिकायत पर रणगांव स्थित पंचायत भवन में एक चौपाल का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणो की उपस्थिति में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उन्हें इससे दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया। गांव में स्मैक व गांजे की बिक्री के लिये कुख्यात साधू सिंह, किशोर पासी, टेढू सिंह व ऋषभ को कोतवाली प्रभारी ने फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि इसके बाद वह इस धंधे में लिप्त पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ  वह सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे जिससे आने वाली पीढिय़ों का जीवन न बर्बाद हो सके। गांव के युवाओं को खेलकूद के जरिये प्रेरित करने के लिये स्मैक विक्रेता साधू सिंह (एथलीट) को कोच बनाकर खेलकूद का सामान उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया है। कोतवाली प्रभारी की इस पहल का क्षेत्र की जनता ने स्वागत करते हुए कहा कि यदि प्रशासन चाह ले तो नशे का कारोबार पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। इसके क्षेत्र की जनता भी प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर एसएसआई शिवशंकर गुप्ता, एसआई आरती सिंह समेत ग्राम प्रधान राकेश सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous articleदेश की आन, बान और शान है तिरंगा : ओपी
Next articleखनन को लेकर सख्त हुए डीएम