नहर में बंधा लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

292

शिवगढ़ (रायबरेली)। सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों ने हेड से टेल तक पानी पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। अब नहर में बंधा लगाने वालों की खैर नही होगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता, जेई संजय कुमार मिश्रा, जेई आर.एन. शुक्ला ने रात आठ बजे से रात्रि दो बजे तक संबंधित सींचपालों के साथ शिवगढ़ राजबहा का जीरो से 28 किलोमीटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पड़रिया व नटई माइनर में मिले बंधों को तत्काल प्रभाव से खुलवाया। वहीं रात में खेतों में पानी लगा रहे किसानों से मुलाकात कर कहा कि यदि नहर में कहीं बंधा लगा मिलता है तो अवश्य सूचित करें। बंधा लगाकर नहर का पानी अवरुद्ध करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। रात में नहर का निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई विभाग का उद्देश्य हेड से टेल तक पानी पहुंचाना है। जिससे नहर के पानी से धान की रोपाई और सिंचाई करने वाले सभी किसान लाभान्वित हो सके। नहर में बंधा लगाकर नहर का पानी अवरुद्ध करना अथवा नहर की कटिंग करना एक दंडनीय अपराध है।

Previous articleनि:शुल्क यूनिफार्म व किताबों का हुआ वितरण
Next articleराष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी ने श्रमदान से सही किया मार्ग