नाव मिलने से ग्रामीणों ने ली कुछ राहत की सांस

342

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के सुखलिया मजरे पुरासी गांव में जल प्लावन की स्थिति होने से हरकत में आए जिला प्रशासन ने बीती शाम से नाव की व्यवस्था कर दी है। जिससे ग्रामीणों को बाढ़ से आने जाने में थोड़ी राहत मिली है। बताते चले की अत्यधिक बारिश होने व नहर क्षेत्र में बसा होने के चलते 300 की आबादी वाले सुखलिया गांव में बाढ़ की नौबत आ गयी, जिसके चलते ग्रामीणों का आना-जाना क्षेत्र से पूरी तरह कट गया। मौके पर पहुंची एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने हालात को देखते हुए तुरंत तहसीलदार व राजस्व टीम को राहत सामाग्री व नाव की व्यवस्था के निर्देश दिये। जिस पर मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि गंगा सागर पांडेय के सहयोग से प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से नाव मंगाई गयी। फिलहाल शनिवार की शाम नाव आने से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली है किंतु अभी भी गांव के रास्ते पानी भरा होने व किसानों की फसल जलमग्न होने से ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। एम्बुलेंस, शिक्षण, रोजगार आदि सुलभ व्यवस्थाओं से ग्रामीणों को वंचित होना पड़ रहा है। इस बारे में एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने बताया की सुखलिया गांव में राजस्व टीम को लगाया गया है, नाव द्वारा हालात का जाएजा लिया गया है। गांव के अंदर सभी सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य व पूर्ति विभाग को ग्रामीणों की मदद में लगा दिया गया है।

Previous articleफंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
Next articleविबग्योर पब्लिक स्कूल मै शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा : रायबरेली