रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रायपुर प्रतापगढ़ से बाराडीह मार्ग, निर्माणाधीन सीएचसी सलोन तथा विकास खंड सलोन का निरीक्षण किया। बाराडीह मार्ग में निर्माण लेपन कार्य रोलिंग ठीक से न होने, कार्यों में कमियां पाये जाने लोक निर्माण के अधिकारियों, निर्माणधीन सीएचसी में ईटों का कलर पीला पाये जाने, प्लास्टर आदि ठीक से न पाये जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।
विकास खंड सलोन में बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय के निर्माण में एडीओ पंचायत के कार्यों में गति धीमी पाये जाने कड़ी चेतावनी दी गई। डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तत्काल समय रहते कार्यों को दुरूस्त करें। ज्ञात हुआ कि सीएचसी सलोन बिल्डिंग को कार्यदायी संस्था उप्र स्टेट कॉन्टे्रक्शन एण्ड इन्फ्राइस्टेचर कारपोरेशन लि. समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिये कि जी प्लस टू बिल्डिंग है जिसमें किसी प्रकार की कमी न रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने ने सीएमओ एवं डीडीओ को निर्देश दिये कि इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी और एडीओ पंचायत के साथ बैठक की। जिसमें उनकी कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिये कि पैसा समय से दिये जाने के बाद भी जिन ग्राम पंचायत अधिकारी और एडीओ पंचायत के शौचालय निर्माण कार्य ओडीएफ सम्बन्धी कार्यों में कमी है उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश डीपीआरओ को दिये। इस मौके पर एक्सईन अजय कुमार, सीएमओ डॉ डीके सिंह, एमओआईसी डॉ. बेसवार, एई समाज कल्याण निर्माण निगम सीएच गुर्जर, इन्जेश, एडी सूचना आदि भी उपस्थित रहे।