नि:शुल्क यूनिफार्म व किताबों का हुआ वितरण

311

रायबरेली। दीनशाह गौरा विकास खंड के अन्तर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा में आयोजित नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण व पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ गौरा अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय, मंत्री अखिलेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणेंद्र चौहान, पूर्व माध्यमिक संघ के अध्यक्ष दान बहादुर, बेसिक शिक्षक वेलफेयर  जिलाध्यक्ष आदरणीय धर्मेंन्द्र शर्मा, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अजीत, एबीआरसी सुनील यादव, हरिकेश यादव, ग्राम प्रधान समेत अनेक शिक्षक-शिक्षकायें शामिल हुई। मुख्य अतिथि श्री कनौजिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये बच्चों को ड्रेस व पाठ्य पुस्तकें वितरित की। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगा बख्स सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Previous articleसोशल मीडिया में की गई अभ्रद टिप्पणी की सपाईयों ने की शिकायत
Next articleनहर में बंधा लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई