नेटफ्लिक्स की अगली वेब श्रृंखला में दिखेंगी निहारिका रायजादा

296

फिल्म टोटल धमाल में नजर आने वाली अभिनेत्री निहारिका रायजादा ने खुलासा किया है कि वह नेटफ्लिक्स की अगली वेब श्रृंखला में दिखाई देंगी। निहारिका ने गायक कैलाश खेर के जन्मदिन समारोह में संवाददाताओं से बातचीत की। इस दौरान रायजादा ने कहा, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती, लेकिन बस इतना कह सकती हूं कि यह नेटफ्लिक्स की वेब श्रृंखला है और अब हम इसकी शूटिंग कर रहे हैं। इसकी शूटिंग अगस्त-सितंबर के आसपास खत्म होगी। उन्होंने टोटल धमाल में अपने अनुभव के बारे में कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बेहतरीन अवसर है। यह एक बड़ी फिल्म है और इसमें माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन और अरशद वारसी जैसे बड़े कलाकार हैं। उन्होंने कहा, अरशद वारसी के साथ काम करने का अनुभव मजेदार रहा। वह शानदार शख्स हैं और काफी मददगार हैं। उन्होंने नवांगतुक होने के खातिर मेरी काफी मदद की।

Previous articleआश्चर्य कि मोटे मॉडल्स को पहचान बनाने में लंबा वक्त लगता है : जरीन खान
Next articleकांग्रेस की बैठक में प्रोजेक्ट ‘शक्ति’ पर हुई चर्चा