नेटवर्क 4g का और स्पीड 2g की भी नही

84

महराजगंज रायबरेली। कोरोना वैश्विक महामारी में विद्यालयों क़े बंद होने से नौनिहालों क़ी शिक्षा आनलाइन दिए जाने क़े निर्देश शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए किन्तु क्षेत्र में रिलायंस जियो, वोडाफोन जैसी कंपनियो क़े स्लो नेटवर्क सरकार क़े मंसूबों पर पानी फेर रहे।बताते चले क़ी क्षेत्र में आनलाइन शिक्षा पर इन कंपनियो का 4 जी इंटरनेट स्पीड का स्लो नेटवर्क भारी पड़ रहा जिससें अभिभावकों सहित आम उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहा। मालूम हो क़ी क्षेत्र क़े महराजगंज, थुलवासा, पहरेमऊ, मऊ, चंदापुर, हलोर आदि गांव क़े जियो एवं वोडाफोन उपभोक्ता कंपनी क़े खराब नेटवर्क से परेशान है किन्तु जैसे जैसे रिलायंस इन कंपनियो क़े कस्टमर बढ़ रहे वैसे ही इसके 4जी इंटरनेट स्पीड स्लो हो रही, कस्टमर एवं मोबाइल दुकानदारो क़ी लाख शिकायत क़े बावजूद पिछले कई महीनो से कंपनी क़े उच्चाधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नही किया जा रहा जिससें अभिभावकों सहित लोगो में आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है क़ी 4जी इन्टरनेट का रिचार्ज कराने क़े बाद 2जी क़ी स्पीड कंपनियों द्वारा दे कर उपभोक्ताओ को लूटा जा रहा। जल्द ही स्पीड नही सही हुई तो उपभोक्ता दूसरी कंपनियो क़ी ओर रुख करने को मजबूर होगे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअब्दुल शाहिद बने जिला जज रायबरेली
Next articleसफेद हाथी साबित हो रहा सरकारी नलकूप, जिम्मेदार मौन