नेताजी!विकास व रोड नहीं तो वोट नहीं चुनाव बहिष्कार
लालगंज(रायबरेली)विधानसभा सरेनी क्षेत्र के राजस्व गांव देव खेड़ा मजरे सागर खेड़ा में रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।ग्रामीणों ने बैनर लगाकर लोगों के हुजूम के साथ विरोध किया है।वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आगामी समय में चुनाव
का बहिष्कार भी करेंगे।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों को इस मामले में शिकायतें की गई हैं,लेकिन
सिर्फ आश्वासन ही अभी तक मिला है,जमीनी स्तर में अभी तक कुछ नहीं किया गया है!गांव के जागेश्वर बाजपेयी ने बताया कि बरसात के दिनों में चकरोड पर कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे होने से पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं।जिसके कारण बच्चों की
पढ़ाई बाधित होती है।अगर किसी ग्रामीण की तबीयत खराब होती है तो वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है।वहीं राजू निर्मल ने बताया कि विकासखंड सरेनी के राजस्व ग्राम देवखेड़ा मजरे सागरखेड़ा में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक इस गांव में न तो सरकारी स्कूल है,न तो पंचायत भवन,न ही सड़क,नाली आदि!कुल मिलाकर देवखेडा गांव सिर्फ कहने के लिए राजस्व ग्राम है सच तो यह है कि देवखेडा गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है।जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है! जागेश्वर बाजपेयी की अगुवाई में विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार का ऐलान कर दिया और गांव में एक बोर्ड लगा दिया है,कि इस गांव में नेताओं का आना वर्जित है,जिसमें लिखा है कि विकास नहीं तो वोट नहीं!इस गांव में चार बिरादरी के लोग निवास करते हैं। जिनका कहना है कि आजादी के बाद अब तक हम लोगों को सरकारी सुविधाओं से कोसों दूर रहना पड़ रहा है,खामियाजा स्वरूप गांव के पढ़ने वाले बच्चों को पास के दूसरे गांव में भेजना पड़ता है।अभी तक जो भी विधायक,ग्राम प्रधान,जिला पंचायत बना है सभी ने सिर्फ धोखा ही दिया है!इस बार ग्रामीणों ने ठान लिया है कि विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगें!सोमवार को जागेश्वर बाजपेई के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया,जिसमें सोमेश्वर बाजपेयी, राजू निर्मल,राजनारायण,रोहित बाजपेई,मूलचंद,रमेश सैनी, दयाशंकर सैनी आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट