नोडल अधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

287

बछरावां (रायबरेली)। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय  में शिक्षा निदेशालय से नामित नोडल अधिकारी श्रीमती शीला द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम में बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई। विदित हो कि पुस्तक वितरण के बाद उन्होंने शिक्षण कार्य की भी गुणवत्ता को लेकर बच्चों से पूछतांछ कर शिक्षण कार्य की गुणवत्ता परखी। इस मौके पर बीईओ पदम शेखर मौर्य द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण और शिक्षण कार्य पर निगरानी रखने की बात कही।  इस दौरान बीईओ ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत  विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों का सौंदर्यीकरण हुआ है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक बुद्धि प्रकाश अवस्थी,  दिव्या भटनागर,  रितिका देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleसाक्षात्कार 26 एवं 27 जुलाई को
Next articleविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा