न्यू स्टैण्डर्ड त्रिपुला में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

91
Raebareli News: न्यू स्टैण्डर्ड त्रिपुला में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्ड्री, त्रिपुला में 18वें वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ पूर्ण जोश एवं हर्षोल्लास के साथ हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान, गेस्ट ऑफ अॅानर उपजिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार, एनएसजीआई प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा, सहप्रबन्धिका डॉ. रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। मुख्य अतिथि द्वारा क्रीडा़ स्थल पर खेल ध्वज फहराया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों एंव गणमान्य लोगों का स्पोट्र्स कैप पहनाकर औपचारिक स्वागत किया गया। स्पोट्र्स कोऑर्डिनेटर मो. फैजान खान नें बेटन टॉर्च जलायी तथा शान्तिध्वज फहरा कर सभी प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलायी। स्काउट एंव गाइड सहित सभी हाऊसेज द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को खेलो का महत्व समझाया और सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एंव अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। एनएसजीआई प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताएं आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना का बोध कराती हैं। विषम परिस्थतियों से लडऩे का गुण भी सिखाती है। इस मौके पर संतोष श्रीवास्तव, सीएसदास मिश्र, गिरीश श्रीवस्तव, धर्मेंन्द्र शुक्ला, बालजी पांडेय, बीएस त्रिवेद्वी, दिलीप तिवारी, शिवकरन पाल, आशीष गोविंद राव, जितेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, सुमित श्रीवास्तव, कामरान खान, शाहीन खान, साधना बाजपेई, कुलदीप सिंह, अवधेश शर्मा, रामदेव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं  आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleधनगर समाज की बैठक में सम्मेलन पर हुई चर्चा
Next articleडीएम ने समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि पर दिया जोर