न्यू स्टैण्डर्ड ने मनाई चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती

287

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेन्डरी स्कूल त्रिपुला में महान देशभक्त और अंग्रेजी साम्राज्य के समक्ष आखिरी सांस तक घुटने न टेकने वाले स्वाभिमानी चन्द्रशेखर आजाद की 112वीं जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति, उप प्रधानाचार्या श्रीमती जोन एलिजाबेथ नेथन सहित विद्यालय के शिक्षकगण एंव विद्यार्थियों ने चन्द्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय के छात्र-छत्राओं ने चन्द्र शेखर आजाद के जीवन पर आधरित एक सामूहिक नृत्य व गीत प्रस्तुत करते हुए उनके बलिदान को याद किया। प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने सभी छात्र-छात्राओं को इस महापुरूष के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर मो. फैजान खान, संतोष श्रीवास्तव, सीएस दास मिश्रा, संचिता त्रिवेदी, साधना मिश्रा, शाहीन खान, अवघेश शर्मा, राम देव ,आशीष गोविंन्द राव, दिलीप तिवारी सहित सभी अध्यापक- अध्यापिकाएं व कर्मचारी उपस्थित  रहे।

Previous articleबग्गा गुट ने बैठक कर किया मंडल का विस्तार
Next articleआग लगाकर वृद्धा ने की आत्महत्या