रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन सलेथू, महराजगंज, रायबरेली में दांतों का चिकित्सीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के प्रमुख दन्त विशेषज्ञ सर्जन डा. हरजीत सिंह मोंगा थे। डा. मोंगा ने बहुत ही अच्छे तरीके से कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का दन्त परीक्षण किया तथा स्वयं अपने पास से औषधियां नि:शुल्क बांटी सभी छात्र कॉलेज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हुए तथा मोंगा ने इस शिविर में पंजीकृत छात्रो को अपने क्लीनिक पर नि:शुल्क इलाज करने का वचन भी दिया। प्राचार्य डॉ. एसके पाडेय ने कहा कि इस तरह का आयोजन मानवता की सेवा एवं परोपकार का अभिन्न अंग है जो देश की सम्प्रभुता, एकता एवं अखण्डता को दर्शाता है। व्यक्तिगत रूप से डॉ. मोंगा का आभारी रहूंगा तथा यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। शिविर को सम्पन्न कराने में डा. जितेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, राजीव सिंह, सौरभ कुमार, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार बाजपेई, सुमित कुमार, रमेश पाल, रवीन्द्र सिंह, बब्लू, चन्द्रभान सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।