पकड़ी गई मीटर के नाम पर वसूली टीम

393

सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर में बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने फर्जी टीम पकड़ी गई। ग्रामीणों के मीटर लगाने पर 900 और 1000 रुपए की अवैध धन वसूली ये मीटर लगाने का काम दो महीने के ऊपर से धड़ल्ले से खूब वसूली हुई। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर बैठा लिया और कहा कि जो हम लोगों से रुपए की वसूली की है। उसे वापस कर दिया गया है। पकड़े गए लोगों में प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शोम श्रीवास्तव, समर, निहाल सभी ने रायबरेली निवास बताया और अपने दो साथियों को रुपए के लिये भेज दिया, जब सूचना जेई सलोन को दी गयी तो जेई ने कहा कि सारे फर्जी हैं। कार्रवाई करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि देखूंगा।

Previous articleलकड़बग्घा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का महौल
Next articleआकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत