पट्टा आवंटन बैठक तीन अगस्त को

335

लालगंज (रायबरेली)। आगामी तीन अगस्त को तहसील सभागार में 22 ग्रामसभाओं के तालाबों के पट्टे का आवंटन किया जायेगा। जिसमें पात्र व अधिक बोली लगाने वाले व्यक्तियों को दस वर्ष तक के लिये तालाबों का आवंटन किया जायेगा। इस सबंध में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि गौरा रूपई, अतरहर, खीरों, तरवा बरवा, अकोहरिया, भीटा, महाखेडा, चांदा टीकर, धुराई, नीबीं, चक चोरहिया, मेरूई, गोविंदपुर वलौली, पलिया विरसिंहपुर, हमीरगांव, गहिरी, पीथूपुर, गोविंदपुर बरौली, बहाई, मैदेमऊ व मुरारमऊ के तालाबो का आवंटन होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त गांवों के तालाबों की लगान न्यूनतम 2500 व अधिकतम 5000 रुपए प्रतिवर्ष होगी। तालाबों के आंवटन कराने के इच्छुक व्यक्ति नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार सरेनी व खीरों अथवा तहसीलदार से सम्पर्क पर जानकारी हासिल कर सकते है।

Previous articleखनन को लेकर सख्त हुए डीएम
Next articleश्रीमाली महासभा ने किया रक्तदान