पहले फसलों में लगी आग अब बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता की परेशानी

55

रायबरेली। मौसम का मिजाज देख अन्न दाता परेशान
क्षेत्र में बेमौसम की बारिश होने से अन्न दाता चिन्तित नजर आ रहे है। रबी की फसल पक कर तैयार है। कुछ किसान गेंहू की कटाई करके बंडल बनाकर मड़ाई कराने के लिए खेतों में बंडल पड़े है तो कुछ किसानों की फसल कटाई करने के लिए खेतो में पड़ी है। कल रात से हो रही हल्की हल्की बूँदा बाँदी से अन्न दाता चिन्तित हो रहे है कि 6 महीने से जिस फसल को मेहनत के पसीने से सींच कर तैयार किया। कहीं मौसम की बेरूखी से खेतों में ही न नष्ट हो जाये। किसान शिवनाथ, बजरंगी, दिनेश एवं ओम प्रकाश ने बताया कि मौसम की आँख मिचौली देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर इस बार रबी कि फसल का नुकसान हुआ तो परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो जायेगा। यही सोच सोचकर मन चिन्तित रहता है।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleतेजाब हमले में घायल छात्रा से मिलने जिला अस्पताल पहुंची सदर विधायक अदिति सिंह
Next articleनही थम रही आवारा जानवरो के हमले से मौते गई फिर एक बुजुर्ग की जान