पिंक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ाता

35

सर्वजनिक पिंक शौचालय बदहाल वर्षों से लटका ताला

लालगंज(रायबरेली)!स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक श्लोगन दिया गया था,जहां सोच वहां शौचालय किन्तु नगर पंचायत लालगंज के द्वारा बनाए गए शौचालय के लिए नगर पंचायत के पास न तो सोंच है और न शौचालय।स्वच्छता मिशन के अंतर्गत मिले धन का निकायों में व्यापक स्तर पर दुरुपयोग किया गया।सार्वजनिक पिंक शौचालयों का निर्माण भले ही कराया गया लेकिन उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है!बानगी के तौर पर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कस्बे के बरदाही मोंड़ में बने पिंक शौचालय को देखा जा सकता है। सरकार लाखों करोड़ों रुपए लोगों को जागरूक करने के लिए खर्च कर रही है!इसके अलावा हर घर में शौचालय हो चाहे वह ग्रामीण परिवेश का हो या शहरी,सरकार अनुदान के जरिए भी शौचालय निर्माण के लिए पैसे दे रही है मगर कुछ जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती और वह सरकार के द्वारा जारी की जा रही योजनाओं पर पलीता लगाने का काम जरूर करते हैं!

……तो सरकार की योजनाओं को धरातल पर ऐसे उतारेगा नगर पंचायत लालगंज

कस्बा लालगंज में नगर पंचायत द्वारा बनाए गए पिंक शौचालय पर लगभग 4 वर्ष से ताला लटका है।इससे यहां महिलाओं को परेशानी होती है।लालगंज कस्बे के डलमऊ रोड बरदाही मोड़ पर नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाए गए महिला शौचालय में लगभग 4 वर्ष से ताला लटका हुआ है।रोड पर बनाया गया यह शौचालय केवल शोपीस साबित हो रहा है।स्वच्छ भारत मिशन योजना से नगर पंचायत लालगंज ने पिंक शौचालय का लोकापर्ण तो काफी समय पहले कर दिया जिसकी शिलापट्ट गवाही दे रहा है।मगर आज तक जनता के लिये बने शौचालय के गेट पर ताला लटका हुआ है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

अगर शौचालय में ताला लगा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी और किन कारणों से ऐसा किया गया है उसका पता लगाया जाएगा,उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

युगराज सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमरीजों को लेकर जानेवाली एंबुलेंस खुद हुई बीमार
Next articleट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत