पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

518

डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा, बीडीओ को फटकारा

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने बचत भवन सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने शासन के मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जन शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपना क्रमिक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईजीआरएस में मण्डल में प्रथम स्थान आने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट की प्रशंसा की साथ ही यह भी निर्देश दिये कि सभी शिकायतों का निस्तारण समय से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति में पात्र लाभार्थियों की फीडिंग कार्य में और तेजी लायी जाये। स्वच्छ भारत मिशन की रिपोर्ट त्रुटिपूर्ण कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी इसके लिए खंड विकास अधिकारी अमावां, हरचन्दपुर, दीनशाह गौरा एवं शिवगढ़ को कड़ी फटकार लगायी। बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी लालगंज व ऊंचाहार की स्थिति खराब पाये जाने पर कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि मुख्यालय पर रहकर ही सभी कार्यों का संचालन करें। अधीनस्थ लेखपाल व कानूनगो पर भी नियन्त्रण रखें। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुन्दर इकनौरिया के अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही सभी अधिकारियों को शासन की ओर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन कराते हुए पात्रों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सप्ताह में तीन दिन अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करेगें तथा निरीक्षण के फोटोग्राफ्स व निरीक्षण आख्या जिला अर्थ संख्या अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें। अगली समीक्षा बैठक में फोटो एलबम व व निरीक्षण आख्या की पत्रावली साथ में लायेंगें। उन्होंने निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देश दिये कि भारी वर्षा के कारण खराब ट्रान्फार्मर, टूटे पोल तथा छतिगस्त सडक़ें व सत्यापन शीघ्र करते हुए उनकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें तथा स्थलों के फोटोग्राफ्स प्रस्तुत किये जाएं। बैठक में सीडीओ राकेश कुमार, सीएमओ डा. डीके सिंह, पीडी, डीडीओ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Previous articleपात्र गृहस्थी के गरीबों को जरूर मिले राशन : डीएम
Next article‘नई रोशनी’ से महिलाओं में आ रही जागरूकता