डीह (रायबरेली)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी को भारी मतों से विजय दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री ताम्रध्वज साहू उनके पुत्र जितेंद्र साहू व छत्तीसगढ़ से युवा बिधायक, सीमा, आशीष थापा के साथ डीह कस्बे व डेला ग्राम पंचायत के पूरे कनपुरिया में साहू समाज व पिछड़े वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर कांगेस के पक्ष में वोट देने की अपील किया। उप मुख्यमंत्री ने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि हम लोग छत्तीसगढ़ से अमेठी आये है राहुल गांधी जी के परिवार के लोगो से मिलने क्योकि हम लोगो से राहुल जी कहा करते थे कि अमेठी मेरा घर है वहाँ की जनता हमारा परिवार है। अमेठी के लोगो से मिलकर हम लोग धन्यभाग अपना समझते है। आप सभी एकजुट होकर काँगेस को भारी मत से विजयी बनाये। राहुल के प्रधानमंत्री बनते ही हर गरीब परिवार की महिला को सालाना 72 हजार रुपये दिये जायेंगे। साथ में पिछड़ी जाति में जितनी जिसकी संख्या उतनी उसकी भागी दारी का आरक्षण दिया जाएगा। साथ में पीसीसी सदस्य शोभनाथ कोरी ने भी कांग्रेस की उपलब्धियों की जानकारी लोगो को अपने सम्बोधन में दिया और कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को कहा। इस मौके पर शिव सिंह, प्रितेश सिंह, हैपी सिंह, गणेश मौर्य, पवन साहू, अशोक, साहू, बद्रीनाथ साहू, प्रवेश साहू, निहाल अंसारी, मोहम्मद इमरान (डिस्को), गुफरान समानी, गुलाब समानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/खुर्शीद रिपोर्ट