पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

56

परशदेपुर रायबरेली-आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीह थाने की पुलिस चौकी परशदेपुर में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में डीह थानाध्यक्ष पंकज सोनकर, नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव, परशदेपुर चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने सावन के तीसरे सोमवार, मोहर्रम और रक्षाबंधन को लेकर सभी से वार्ता कर त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की अपील की।

डीह थानाध्यक्ष पंकज सोनकर ने कहा कि ताजिया के लिए नए रास्तों का प्रयोग ना किया जाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें तत्काल अवगत कराएं।

नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव ने इस दौरान त्योहारों पर किसी भी प्रकार के शस्त्र प्रदर्शन पर सख्ती से पाबंदी लगाए जाने की बात कही। बैठक में पूर्व चेयरमैन जमाल अख्तर, डॉ इतरt, जहीर अहमद, रज्जन पांडेय आदि मौजूद रहे।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleटॉप 10 अपराधी नफीस घोषी की 60 लाख की अकूत संपत्ति जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कुर्क
Next articleतो रविवार को भी भूख व बीमारी से दो गौवंशो की हुई मौत, गौशाला में लगा गन्दगी का अंबार