पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

71

सलोन,रायबरेली।सनातन धर्म के पावन पर्व महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार को सलोन कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसरों की साफ सफाई, बिजली पानी की उपलब्धता एवं श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के देवालयों तक पहुंचने के मद्देनज़र सभी मार्गो पर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के प्रतीक होते हैं। हमें मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाईचारा को बनाएं रखते हुए त्यौहार मनाने की जरूरत है।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने अधिकारियों को बिजली पानी व साफ-सफाई के मद्देनजर निर्देशित भी किया।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महाशिवरात्रि को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिये सभी लोगों को त्योहार में सौहार्द्र से काम लेने की अपील की।इस मौके पर सलोन कोतवाल बृजमोहन, नगर पंचायत अध्यक्ष असफाक चौधरी,चन्द्र शेखर रस्तोगी,पूर्व प्रमुख राम सजीवन यादव,अख्तर शमीम,आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleआपस मे मिलजुलकर मनाए त्योहार-आशीष सिंह
Next articleजहरीला पानी पीने को मजबूर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे ,जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुम्भकरणी नींद