पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता-पवन प्रताप सिंह

65

डीह रायबरेली
खाकी जनता की सेवक होती है।पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। पीड़ित अपनी समस्या निसंकोच हमें अवगत कराएं इसका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा उक्त बातें नवांगत थाना प्रभारी डीह पवन प्रताप सिंह ने कही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उप निरीक्षक पवन प्रताप सिंह को डीह थाने का नया प्रभारी बनाया है।बताते चले कि पूर्व में पवन प्रताप सिंह इसी थाने की परशदेपुर चौकी के प्रभारी रहते हुए क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं।डीह थाने का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं मेरे पास कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर बिना झिझक आ सकता है।आगे उन्होंने कहा कि अपराधी या तो क्षेत्र छोड़ दे या तो सलाखों के पीछे जाने की तैयारी कर लें मेरे रहते हुए क्षेत्र में अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleउपजा इकाई के पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण
Next articleआख़िर कहाँ जमा है रोयल्टी खनन निरीक्षक ने रायल्टी जमा होने से किया इनकार,