पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर किया गया पैदल मार्च

85

शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से सरेेनी पुलिस ने किया पैदल मार्च

सरेेनी(रायबरेली)!पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देश और शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से सरेेनी पुलिस ने सरेेनी कस्बे में पैदल मार्च किया।इस दौरान पुलिस ने वाहनों के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया।यातायात के नियमों का पालन न करने पर बाइक सवारों को तथा बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चला रहे चालकों को सख्ती से हिदायत दी गई।इस अवसर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा!सरेेनी कस्बा में अधिकांश मार्गों पर अतिक्रमण की वजह से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना क्षेत्र वासियों को करना पड़ रहा है।कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सिंह सेंगर ने शुक्रवार की शाम को पुलिस बल के साथ कस्बा के मुख्य बाजार मार्ग व सरेेनी-लालगंज मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च किया।इस दौरान साइड पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी दी!कस्बा के कई फुटपाथी दुकानदार अपने दायरे से बाहर आकर सड़क से सटकर पटरी पर ही अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं,जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती है,तो वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।समय-समय पर इन दुकानदारों को प्रशासन द्वारा चेतावनी भी दी गई।अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाए गए,लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति फिर से वही बन जाती है!कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस बल द्वारा शाम को कस्बा के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च के दौरान फुटपाथी दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया गया है!दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह निर्धारित दायरे में ही अपनी दुकान संचालित करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उस दौरान होने वाले नुकसान के लिए संबंधित दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।वहीं थानाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा अपराधियों में खौफ पैदा करने के मकसद से कस्बे में रोज पैदल मार्च निकाला जाता है।उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी और बिना हेलमेट तीन सवारी वाले दुपहिया वाहन तथा बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमहिला ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर जमीन कब्ज़ा करवाने का लगाया आरोप
Next articleअमृत सरोवर के निर्माण हेतु हवन पूजन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ