रायबरेली। पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गुरबख्शगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परीक्षा केंद्र में मौजूद अभ्यर्थी के रिकॉर्ड के मिलान के दौरान इसका खुलासा हुआ। जब बायोमेट्रिक और प्रवेश पत्र में चस्पा फोटो मैच नहीं हुई तो केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ मौजूदा भर्ती के पास से बरामद आधार कार्ड से जब जन्म तिथि का मिलान किया गया तो वह भी भिन्न थी। केंद्र व्यवस्थापक ने पूरी तरह से कंफर्म होने के बाद पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे गुरबख्श गंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले की पोल खुल गई। सोमवार को पकड़े गए मुन्नाभाई को पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेकर यह अभियुक्त दूसरे के स्थान पर अभिलेखों में हेराफेरी करके परीक्षा देता है। एसपी ने बताया कि रविवार को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या चार में अनुक्रमांक- 2572010130 पर अभ्यर्थी वरुण सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी बियाबल जनपद चित्रकूट के स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा था। जब केंद्र में मौजूद अभिलेखों से उक्त अभ्यर्थी का परीक्षण शुरू किया गया तो न तो फोटो मैच हुआ और न ही अभ्यर्थी के पास मौजूद आधार कार्ड से प्रवेश पत्र की जन्म तिथि मामला संदिग्ध होने पर कक्ष निरीक्षकों ने केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती सुनीता चौधरी को मामले की जानकारी दी। सुनीता चौधरी ने बायोमैट्रिक से भी परीक्षण कराया और शक होने पर गुरबख्शगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को प्रकरण से अवगत कराया। एसओ विनोद कुमार सिंह ने तत्काल उक्त अभ्यर्थी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की पहले तो पकड़े गए इस मुन्ना भाई ने बताया कि वह अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा है, लेकिन जब बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामप्रवेश उर्फ बनरा पुत्र वीर चंदन पटेल उर्फ सिकंदर निवासी नरहरपुर थाना जनदाहा जिला वैशाली प्रान्त बिहार बताया। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेता है इस मामले में भी चंदन पटेल और अमित पटेल जो इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उन के माध्यम से एक लाख में पास कराने का ठेका तय हुआ था जिसमें बताओ और अग्रिम ₹14000 मुझे प्राप्त हो चुके हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से ₹14000 और मूल अभ्यर्थी वरुण का आधार कार्ड, उसकी पासपोर्ट साइज की फोटो और प्रवेश पत्र भी पुलिस ने बरामद किया है। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में गुरबक्सगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक संतोष कुमार, आरक्षी धनंजय सिंह और जगदीश प्रसाद शामिल हैं।