पूर्व प्रधान राजकिसोर सिंह बघेल की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने जर्जर तार बदलने के दिये आदेश

42

बालहेमऊ व पूरे कालिका बक्स के भी बदले जाएंगे जर्जर तार

लालगंज रायबरेली।ऐहार के पूर्व प्रधान एवम समाज सेवी राजकिशोर सिंह बघेल ने ऑनलाइन माध्यम से बाल्हेमऊ पूरे कालिका बक्स मजरे ऐहार तहसील डलमऊ विद्युत उपकेन्द्र लालगंज में जर्जर तारों को बदलने के संबंध में ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा से शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया था कि लालगंज ३३/११ केवी पावर हाउस से पोषित मधुकरपुर फीडर में स्थित बाल्हेमऊ एवं पूरे कालिका बक्स मजरे ऐहार में एलटी लाइन के विद्युत तार अत्यंत जर्जर हैं,जिससे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।समाधान हेतु तारों का बदलना अत्यंत आवश्यक है।वर्तमान समय में ऐहार ग्राम में तारों के बदलने का कार्य किया जा रहा है परंतु बाल्हेमऊ और कालिका बक्स गांवों में तारों को बदलने का काम नहीं हो रहा है।अगर उक्त गांवो के तार ऐहार ग्राम के साथ बदल दिए जाए तो लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।श्री बघेल की शिकायत पर माननीय ऊर्जा मंत्री ने 15 दिनो के अंदर ही ऐहार के तार बदलने का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था एल. एंड. टी. द्वारा ए. डी. बी.प्रोजेक्ट के तहत जर्जर तार बदलने का कार्य किया जा रहा है जिसमे आपके अनुरोध पर ग्राम बालहेमऊ एवम पूरे कालिका बक्स को उपरोक्त कार्यदायी संस्था की सूची में शामिल कर लिया गया है और बहुत जल्द ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। जिस पर ग्राम बालहेमऊ एवम पूरे कालिका बक्स के वीरेंद्र यादव, पप्पू पाल, शीलू साहू, रामसुंदर गुप्ता, नफीस आलम, विजय सिंह, सूरज वर्मा, राजा कुशवाहा पिंटू पांडा , रामकिशोर कुशवाहा धीरेंद्र माली, संतलाल काछी शैलेंद्र कुशवाहा आदि लोगो ने पूर्व प्रधान ऐहार राजकिशोर सिंह बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleभाजपा नेता पिंटू तिवारी के नेतृत्व में नवनियुक्त भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा का हनुमान मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
Next articleमंदिर में चोरी करके चोरो ने दी पुलिस को चुनौती