पूर्व मिस इंडिया झटलेका बनेंगी भंसाली की नई हिरोइन

418
संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों से कई नए ऐक्टर्स को बॉलिवुड में लॉन्च कर चुके हैं। हाल ही में इस लिस्ट में पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लन का नाम जुडऩे के बाद अब पूर्व मिस इंडिया झटलेका मल्होत्रा का नाम भी शामिल हो गया है। खबरों की मानें तो झटलेका, अनमोल ठकेरिया के ऑपोजिट कास्ट की गई हैं। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
झटलेका मल्होत्रा साल 2014 में मिस इंडिया इंटरनैशनल रह चुकी हैं। अपनी खूबसूरती के लिए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि, यहां फिल्म के पहले गाने को शूट किया जा रहा है, जिसे लीड ऐक्टर्स पर फिल्माया गया है। इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में करीब 33 दिनों तक शूटिंग चलेगी और फिर बाकी की शूट मुंबई में सितंबर महीने से होगी।
बता दें कि, भंसाली के जरिए प्रड्यूस इस फिल्म में अनमोल के किरदार का नाम वरुण होगा वहीं झटलेका सिया का रोल निभाएंगी। इन दोनों के साथ ही दो और नए ऐक्टर्स को इस फिल्म में जगह मिली है। यह फिल्म एक रोमांस ऐक्शन ड्रामा होगी।

Previous article18 साल बाद रवीना टंडन और सलमान खान फिर दिखेंगे साथ
Next articleसारा खान ने शेयर की अपनी बोल्ड तस्वीर