पैसा निकासी व आधार कार्ड के लिये कई दिनों से डाक घर के चक्कर लगा रहे लोग

72

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में स्थित डाकघर में आधार कार्ड व डाक घर मे जमा पैसा निकासी के लिए आए दिन लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बताते चले कि बीते लगभग एक सप्ताह से लोगों की भारी भरकम भीड़ डाक घर के पास जमा होती है जिससे दूरदराज से आने वाले लोग आधार कार्ड व पैसा की जमा निकासी के लिए आय दिन डाक घर के चक्कर लगाने के लिए मजबूर होते हैं लेकिन डाक घर मे उपस्थित कर्मचारियों की उदासीनता के चलते लोगो को हताश होकर वापस लौटना पड़ता है आए दिन कभी सरवर की समस्या तो कभी बता दिया जाता है कि आज आधार कार्ड बनाने वाली मशीन खराब का हवाला देकर लोगो को वापस कर दिया जाता है । भारत सरकार के द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए डाकघर व कुछ बैंकों को भी शासन द्वारा निर्देश दिया गया है इसके बावजूद भी डलमऊ क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने के लिए मात्र एक उपाय सिर्फ डाक घर ही है जहां पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है जिससे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा रहती है जिसमे आय दिन लोगों के आने के बाद उन्हें बैरंग वापस कर दिया जाता है कि आज सरवर खराब है कभी कभार भीड़ ज्यादा होने पर दो लोगों को अंदर बुला कर आधार कार्ड बनाया जाता है और दरवाजा बंद कर बाकी लोगों को वापस बैरंग लौटा दिया जाता है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous article20 को समीक्षा बैठक करने इस तहसील पहुँचेगी केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी
Next articleविषम परिस्थिति में डरे नहीं डटकर करें सामना -अशोक कुमार सिंह