मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत गौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रतिबंधित पॉलिथीन व स्वच्छता को लेकर शिक्षकों ने छात्र और छात्राओं के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान यह अभियान गौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से लेकर नेशनल हाईवे के करीब 2 किलोमीटर तक चलाया गया इस दरमियान शिक्षकों ने रास्ते में पड़ी प्रतिबंधित पॉलिथीन को उठाकर एक बैग में एकत्रित किया और साथ में पॉलिथीन उपयोग न करने का राहगीरों को सन्देश भी दिया। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने संकल्प लेने के साथ ही राहगीरों को भी जागरूक करने का काम किया। अध्यापक व अध्यापिकाओ ने छात्रों के साथ मिलकर जय स्वच्छता के नारे लगाते हुए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली के माध्यम से राहगीरों को पॉलिथीन वह गंदगी से होने वाले प्रदूषण के विषय में भी चर्चा करते हुए बताया। पॉलिथीन का प्रयोग न करने का छात्र व छात्राओं ने मिलकर संकल्प लिया। इस अभियान में उपस्थित हेमलता तिवारी , रजनी दीक्षित , रुचि श्रीवास्तव, अरमा चन्द्र अध्यापिका सहित दर्जनों छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट