महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरहना में समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि राजू ने ठंड के मौसम को देखते हुए ग्राम वासियों को 300 रजाई बांटी। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि विकास के क्षेत्र मे अग्रणी ग्राम पंचायत खैरहना के प्रधानप्रतिनिधि व समाजसेवी राजू ने अपने प्रतिष्ठान आर एस इंटरलॉकिंग प्लांट पर ग्राम वासियों को 300 रजाईयों का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक पहरेमऊ के शाखा प्रबंधक मनुज कुमार तथा समाज सेवी व प्रधानप्रतिनिधि धनंजय प्रताप सिंह दुसौती, व लेखपाल महेश तिवारी तथा क्षेत्रीय प्रधानों को राजू द्वारा शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसबीआई पहरेमऊ के शाखा प्रबंधक मनुज कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम मे गरीब असहाय व वृद्धजनों को रजाई वितरण करना पुनीत कार्य है। तो वहीं समाज सेवी धनंजय प्रताप सिंह द्वारा ग्राम पंचायत खैरहना मे राजू द्वारा कराये गये विकास कार्यों की तारीफ की। इस अवसर पर प्रधान अतीक अशरफ, सुनील खान, कैलाशनाथ द्विवेदी, संतोष सिंह, गंगाराम, दिनेश यादव, अशोक यादव, व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा लाल, शहजादे खां, राम सुन्दर, पवन कुमार, रामकरन, अख्तर खान, अशोक, सुखीराम व ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।