रायबरेली। महिला कल्याण से सम्बन्धित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत को जानने के लिए जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कनेक्ट्रेट कक्ष में सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में उपस्थित महिला अधिकारियों की गठित टीमों को जनपद के सभी विकास खण्डों में स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एव इंटर कालेज, चिकित्सालय, आगनबाड़ी केन्द्र, सम्बन्धित थाना आदि का निरीक्षण के लिए गठित टीमों की कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में बैठक करके उचित दिशा निर्देश देते हुए रवाना किया। उन्होंने कहा कि गठित टीमों की महिला अधिकारी अपने निरीक्षणां में कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बालिकाओं/महिलाओं से सीधे पूछ-ताछ, कार्यालय विद्यालय, थाना आदि में साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति, सरकार की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति आदि विषयों पर जानकारी तथा मांगी गई सूचना व निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करे। प्रमुख सचिव ने अपने साथ अधिकारी अंशिका दीक्षित को सलोन क्षेत्र तथा अलका भटनागर को सरेनी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा गया।
गठित महिला अधिकारियों की टीमों को रवाना करने से पूर्व कलेक्ट्रेट बचत भवन सभागार में प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला एक बैठक की और बताया कि अन्य अभियान आयोजित किये गये जिसमें जमीनी स्तर पर चलने वाली योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि क्षेत्रों के जाकर शासन द्वारा बताई गई योजनाओं की हकीकत सुझाव कमियां आदि हों तो उन्हें संज्ञान में ले। सम्बन्धित महिला अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना, नारी शक्ति शिविर, नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, बाल संरक्षण योजना, बालिका पोषण मिशन, निराक्षित महिला पेशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना आदि कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न महिलाओं से जुड़ी हेल्प लाइन 181 महिला उत्पीड़न हेल्पलाइन व रेस्क्यू वैन आदि की जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, आगंनबाड़ी केन्द्रों पर चलने वाले पोषण कार्यक्रमों गरम भोजन योजना, अनुपूरक पुष्टहार आदि योजनाओं की जमीनी स्थिति पर रिपोर्ट उपलब्ध करेंगे। प्रमुख सचिव ने बैठक में बताया गया कि जिन क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए जाये व सरकार द्वारा महिलाओं/बालिकाओं किशोरियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कानून योजनाए सुविधाए प्रदान की गई आदि की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार करे। बताया जाये कि महिलाए/बालिकाए को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि उनको योजनाओं से लाभान्वित के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न कराना पड़े। कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, 1098 डायल 100, वन स्टाप सेन्टर, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, 112 एमेरजन्सी, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 आदि योजना/कार्यक्रम महिलाए/बालिकाओं के लिए लाभप्रद आदि को भी विस्तार से बताया जाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने भी गठित महिलाओं अधिकारियों की टीमों को उचित दिशा निर्देश दिये.।
अनुज मौर्य रिपोर्ट