रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित पूरे पासिन मजरे मटिहा गांव में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले ने पुलिस व स्वाट टीम ने करीब दर्जन भर लोगों को उठाकर पूछतांछ शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस हत्याकांड से जल्द पर्दा उठेगा। गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम युवक का खून से लथपथ शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। राना नगर निवासी मृतक शिवाकांत तिवारी उर्फ शिवा (23) पुत्र सत्यनारायण तिवारी शनिवार की शाम को घर से निकला था, रविवार की शाम गांव के कुछ लोगों की नजर छत पर पड़े युवक पर पड़ी जिसकी सूचना लोगों ने मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। मृतक युवक शिवा प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था और उसके पिता सत्य नारायण तिवारी भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत हैं। शव के पास शराब की बोतलें भी मिली थीं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात करने वाले मृतक के जानने वाले ही है। पुलिस कई दिनों से इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही थी।