प्रेमिका का गला कटकर प्रेमी ने लगाई फांसी

291

लालगंज (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र में प्रेमिका की गला काटने के बाद प्रेमी ने उसके दुपट्टे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गंभीर रूप से घायल प्रेमिका का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के मंगतपुर गांव निवासिनी पुष्पा (20) पुत्री जयराम का ऊसरू गांव निवासी संदीप पुत्र शोभनाथ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के रिस्तेदार बताये जाते है। इस बीच पुष्पा के परिजनों को प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर उन्होंने उसकी शादी अन्य जगह पर तय कर दी थी, जिसका विरोध उसका प्रेमी कर रहा था। शुक्रवार की सायं पुष्पा शौच के बहाने अपने प्रेमी से मिलने गई जहां किसी बात में तकरार होने पर संदीप ने पुष्पा के गले में चाकू से कई प्रहार किये। घायलावस्था में उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी सरेनी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। वही आज नाटकीय घटनाक्रम में प्रेमी संदीप ने पुष्पा के दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मामले की सूचना से पुलिस व क्षेत्रीय लोग स्तब्ध रह गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।

Previous articleरेप केआरोपी से भाजपा ने झाड़ा पल्ला
Next articleकोटेदार की मौत से शोक की लहर