सलोन रायबरेली-सीएचसी सलोन में बाहरी दवा जलाकर वीडियो वायरल करने के प्रकरण को लेकर स्वास्थ महकमा संजीदा है।गुरुवार सुबह अस्पताल खुलते ही अपर चिकत्साधिकारी डॉक्टर पीके बैसवार ने सीएचसी का निरीक्षण किया है।सबसे पहले फार्मेसिस्ट से दवाओं का रजिस्टर मांगा।रजिस्टर से दवाओं के भंडारण और खपत की जानकारी मांगी गई।इसके बाद वार्डो का निरीक्षण किया गया।वही एसीएमओ ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहा दवाओं को जलाया गया था।उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मेनगेट परिसर के अंदर बाहर और सीएचसी के पीछे जहाँ हो सकता है
वहा सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करें।वही प्रशव कक्ष,जच्चा बच्चा वार्ड,और अन्य वार्डो को चेक किया गया है।डॉक्टरों के रूम में सभी मौके पर उपस्थित मिले।सभी को निर्देशित किया गया कि अंदर के अलावा बाहर की दवा ना लिखी जाए।अगर अंदर दवा मौजूद नही है,फिर भी बाहर की दवा ना लिखी जाए।कुत्तो के इंजेक्शन पर उन्होंने कहा सीएमओ से बात करके जल्द ही अतिरिक्त वैक्सिन की मांग की जाएगी।डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से अपर चिकत्साधिकारी डॉक्टर पी.के बैसवार से कहा कि फर्जी लोग आकर अकारण अस्तपाल परिसर की वीडियो बनाकर स्टाफ कर्मियी और विभागीय लोगो पर पैसे एठने का दबाव बनाते है।इसपर अपर चिकत्साधिकारी ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक मामले को तत्काल संज्ञान लेकर सबंधित के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाये।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट