सलोन,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक ने अपने अपरहण हो जाने की सूचना पुलिस को दे दी।घटना के दौरान स्थानीय पुलिस ने युवक को रायबरेली मिल एरिया से खोज निकाला।लेकिन युवक की बताई कहानी पुलिस के गले नही उतर रही है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सलोन कोतवाली के करहिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत कपुरीपुर निवासी सतेंद्र कुमार (18) पुत्र रामनरेश की अपहरण हो जाने की सूचना सलोन पुलिस को मिली।जिसके बाद करहिया चौकी इंचार्ज ने सर्विलांश सेल की मदद से युवक को रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र से खोज निकाला।पुलिस को युवक ने बताया कि वह कलुवापुर चौराहे से आवारा जानवरो को खदेड़ कर सड़क पार करने लगा।जिसके बाद कार सवार लोगो ने पता पूछने के बहाने उसे गाड़ी के अंदर दबोच लिया।घटना के दौरान सभी लोग चेहरे पर हेलमेट लागये हुए थे।पुलिस ने युवक से पूछा कि तुमको कहा लेकर गए थे, लेकिन युवक पुलिस से सिर्फ इतना बताया कि उसका मुंह दबाए थे और कोई कुछ नही बोल रहा था।युवक ने बताया कि रास्ते मे दरवाजा खुला छोड़ सभी लोग पेशाब करने लगे।जिसका फायदा उठाकर वह भाग निकला।युवक के मुताबिक उसने अपने अपहरण की सूचना सबसे पहले फोन से पुलिस और परिजनों को दी है।इस सम्बंध में करहिया चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर ने बताया कि युवक की बताई कहानी फिल्मी लग रही है।दाल में जरूर कुछ काला है।मामला कुछ और है।और युवक अपने बचाव में पुलिस को कहानी कुछ और सुना रहा है।मामले की छानबीन की जा रही है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट