फूजीफिल्म के कैमरों को प्रमोट करती दिखाई देगी अनुष्का शर्मा

244
Fujifilm Partner Anushka Sharma

बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा फूजीफिल्म इंडिया के साथ डिजिटल कोलैबोरेशन के तहत फूजीफिल्म के इंस्टैक्स रेंज के इंस्टैंट कैमरों को प्रमोट करेंगी। अनुष्का का कहना है कि पिक्स की प्रिंट के साथ यादों को बनाए रखना इंस्टैक्स की खासियत है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अनुष्का के साथ कोलैबोरेशन अगस्त से नवंबर 2018 तक के लिए है।फूजीफिल्म की प्लानिंग अनुष्का के सोशल मीडिया पर 4.5 करोड़ से ज्यादा फैंस का फायदा उठाने और अपने प्रोडक्ट को युवाओं के बीच फेमस बनाने की है। अनुष्का ने एक बयान में कहा, मेरे लिए फोटोग्राफी खुद को जाहिर करने और यादों को संभाल कर रखने का सबसे अच्छा जरिया है। उन्होंने कहा, इंस्टैक्स खूबसूरत पलों को कैद करता है और तुरंत इसे तस्वीर में बदल देता है और उन सुंदर पलों को हमेशा के लिए यादों में भी बदल देता है।फूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हुर्तो इवाटा ने कहा, अनुष्का की खासियत और उनकी पर्सनालिटी पूरी तरह से हमारे ब्रांड के साथ मेल खाती है।

Previous articleमाधुरी दीक्षित फैन्स के लिए है ये न्यूज़ , दिखेगा मुजरा अवतार
Next articleसनी नहीं अब अक्षय बनेंगे पृथ्वीराज चौहान!