फैन्स के लिए सरप्राइज, फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान

304

शाहरुख खान और सलमान खान का स्क्रीन पर साथ दिखना फैन्स के लिए हमेशा ही रोमांचक होता है। कुछ समय पहले दोनों के रिश्तों में खटास जरूर आ गई थी लेकिन अब उन बुरे दिनों को भुलाकर दोनों खुलकर एक-दूसरे के काम को सपॉर्ट करते हैं। जहां शाहरुख सलमान के शो बिग बॉस में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे वहीं इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुए शाहरुख की फिल्म जीरो के टीजर में सलमान खान दिखाई दिए थे।  अब इन दोनों के फैन्स के लिए एक और सरप्राइज आने जा रहा है। खबर है कि सलमान खान के एक रिऐलिटी शो के आखिरी एपिसोड में शाहरुख खान पहुंचेंगे। इस बात के सामने आने के बाद से फैन्स इस एपिसोड के लिए खासे एक्साइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रिऐलिटी शो के अलग-अलग एपिसोड में अन्य स्टार्स को बुलाया गया है, वहीं इसका आखिरी एपिसोड शाहरुख के लिए रिजर्व्ड है। इस तरह एक बार फिर से दोनों स्टार्स एक मंच से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बता दें जहां सलमान खान की रेस 3 ने हाल ही में बॉक्स आफिस के कई रेकॉर्ड्स तोड़े हैं वहीं शाहरुख की अगली फिल्म जीरो है। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी दिखाई देंगी।

Previous articleगोविंदा ने कभी अपने बच्चों की मदद भी नहीं की: रागिनी खन्ना
Next articleआंखें 2 में अमिताभ संग सुशांत और कार्तिक आर्यन की जोड़ी